महाशिवरात्रि 2025 - शिव आराधना से मिलेगी सुख-समृद्धि, जानें चार प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

2/13/2025

महाशिवरात्रि 2025 -  शिव आराधना से मिलेगी सुख-समृद्धि, जानें चार प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

शिवरात्रि पर की गई शिव आराधना समस्त संकटों का नाश करती है. महाशिवरात्रि पर चार प्रहर में शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल, घी और बेलपत्र से अभिषेक का विशेष महत्व है. जीवन से जुड़े सभी दोषों को दूर करके सुख-सौभाग्य और आरोग्य प्रदान करने वाली महाशिवरात्रि की पूजा के चार प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि को विस्तार से जानते हैं.



महाशिवरात्रि पर शिव पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2025 Shiv Puja Muhurat in Night)



फाल्गनु माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को  सुबह 11 बजकर 08 पर शुरू होगी और अगले दिन 27 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी.







Shri Raam Astrologer can guide you with the auspicious timings and procedures for the four phases of worship on Maha Shivaratri 2025, ensuring prosperity and happiness through Shiva worship. Feel free to contact us for any queries or doubts.

Interested in learning more? Contact us.